झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चार दिनों से गायब युवक का BCCL के बंद माइंस में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - धनबाद न्यूज

धनबाद स्थित BCCL के बंद माइंस में चार दिनों से लापता युवक का शव मिला है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

closed mine in Dhanbad
चार दिनों से गायब युवक का BCCL के बंद माइंस में मिला शव

By

Published : Dec 2, 2021, 12:40 PM IST

धनबादः बीसीसीएल के बंद माइंस में गुरुवार की सुबह 18 वर्षीय युवक का शव मिला है. शव की पहचान राकेश चक्रवर्ती के रूप में की गई, जो पिछले चार दिनों से गायब था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को माइंस से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत, 3 घायल

जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी स्थित शिव मंदिर के समीप पानी से भरे BCCL के बंद माइंस में राकेश चक्रवर्ती का शव मिला. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि गांव के एक बच्चा माइंस में नहाने गया था. इस दौरान बच्चे की नजर पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी. इसके बाद बच्चे ने गांव वालों को सूचना दी. इस सूचना पर लोगों की भारी भीड़ वहां जुट गई.

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि राकेश चक्रवर्ती पिछले चार दिनों से गायब था. राकेश के परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. आज उसका शव मिला है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही राकेश की हत्या हुई है या डूब कर मौत हुई है. इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details