धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसमी गांव के पीएनएम कॉलेज के समीप संदिग्ध हालत में एक शख्स का शव बुधवार की अहले सुबह बरामद हुआ है. शव की पहचान धाजाटांड़ गांव निवासी सुरेश मांझी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने शव को देख कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.
Crime News Dhanbad: तोपचांची इलाके में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी - Dead Body Of Tribal Youth Found In Dhanbad
धनबाद के तोपचांची इलाके में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है.
ग्रामीणों ने शव देख कर पुलिस को दी सूचनाः ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार अहले सुबह जब खेत की ओर गए तो संदिग्ध हालत में युवक का शव देखा. इसके बाद गांव के अन्य लोगों को मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. आदिवासी युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गईं. इस दौरान लोग तरह-तरह की चर्चा करते दिखे.
आधार कार्ड से हुई शव की शिनाख्तः मृत आदिवासी युवक ब्लू पैंट और काला-सफेद स्वेटर पहने हुए था. शव की शिनाख्त उसके पॉकेट में रखे आधार कार्ड से हुई है. फिलहाल तोपचांची थाना पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर गहन जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही आदिवासी युवक की मौत का रहस्य खुल सकेगा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद मामले में पुलिस आगे की जांच-पड़ताल करेगी.