झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, लाश की शिनाख्त नहीं - अज्ञात महिला का शव बरामद

धनबाद के गोमो और मतारी रेलवे लाइन के बीच अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.

dead-body-of-unknown-woman-found-on-railway-line-in-dhanbad
अज्ञात महिला का शव बरामद

By

Published : Oct 28, 2020, 5:19 PM IST

धनबाद: जिला में गोमो और मतारी रेलवे लाइन के बीच बुधवार को लगभग 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. आशंका व्यक्त किया जा रही है कि किसी ने महिला की कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया है. शव दो हिस्सों में था.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका


रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तोपचांची पुलिस को दी. पुलिस ने शव की पहचान करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल कागजी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details