झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रात को टहलने निकला युवक नहीं लौटा घर, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शव किया बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

धनबाद के सिंदरी थाना इलाके में एक व्यक्ति की शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. मृतक का नाम दीपक है. उसके परिजनों का कहना है कि दीपक के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. (Dead body of person found in suspicious condition)

Dead body of person found in suspicious condition
Dead body of person found in suspicious condition

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 8:44 PM IST

धनबाद: सिंदरी थाना क्षेत्र के मनोहरटांड़ बस्ती के रहनेवाले दीपक महतो का शव पुलिस ने हीरक रोड स्थित टूटा पुल की पास झाड़ियों से बरामद किया है. मृतक रात से ही लापता था. उसके पिता तीरथ महतो ने गुरुवार को करीब 11 बजे सिंदरी थाना में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका शव बरामद किया. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक दीपक का ससुराल के लोगों के साथ विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में है. उसकी पत्नी भी मायके गई हुई थी.

ये भी पढ़ें:घर में खून से लथपथ पड़ा था पति का शव, कुंए में जिंदा मिली पत्नी, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

परिजनों के मुताबिक दीपक बुधवार की रात दुकान बंद कर टहलने के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि कतरास निवासी संजू देवी से दीपक की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी. दीपक और संजू की एक पुत्री भी है. पत्नी संजू ने अपने मायके जाने के बाद दीपक सहित पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया था.

वहीं, इस संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत पर उन्होंने जांच की और शव बरामद किया. दीपक सहित पूरे परिवार पर दीपक की पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है. दीपर के अलावा परिवार के सभी लोग बेल पर बाहर हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है. प्रथमदृष्टया कुछ भी बता पाना मुश्किल है. शरीर पर कोई घाव के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details