झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में नाले से बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Fear of murder a woman

धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है.

dead-body-of-old-woman-recovered-from-drain-in-dhanbad
बुजुर्ग महिला का शव बरामद

By

Published : Dec 11, 2020, 3:39 PM IST

धनबाद: जिले में बाघमारा थाना क्षेत्र के दग्धो बस्ती में वन विभाग के ट्रेज कटिंग नाले में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. मृतक की पहचान दग्धो निवासी 70 वर्षीय पार्वती देवी के रूप में हुई है. महिला के परिजनों ने इस मामले की सूचना बाघमारा पुलिस और स्थानीय मुखिया गोपाल महतो को दिया, जिसके बाद बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, एसआई अनिल भुइयां दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: धनबादः महिला का वाहन में हुआ प्रसव, CHC में नहीं मिले डॉक्टर, दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त मौत

पार्वती देवी के बेटे ने बताया कि उनकी मां गुरुवार की सुबह घर से नहाने की बात कह कर निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची, जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली, शुक्रवार को खोजबीन करने के दौरान नाले में शव मिला. उसने बताया कि इस रास्ते में ट्रैक्टर अधिक चलता है, ट्रेक्टर वालों ने ही उसकी मां की हत्या कर नाले मे फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details