ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: लापता रिटायर्ड रेलकर्मी का मिला शव, पत्नी से विवाद के बाद से थे लापता - धनबाद में रिटायर्ड रेलकर्मी का शव बरामद

टुंडी,धनबाद जिले में लापता रिटायर्ड रेलकर्मी का शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले के जांच में जुट गई है.

railwayman found dead in dhanbad
धनबाद में रिटायर्ड रेलकर्मी का शव बरामद
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:41 PM IST

टुंडी,धनबाद: जिले के गोमो में इन दिनों शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. नया मामला हरिहरपुर थाना अंतर्गत टीआरएस कॉलोनी का है. जहां पिछले 15 दिनों से रिटायर्ड रेलकर्मी का शव एक रेलवे आवास के छत पर पड़ा मिला.

बताया जाता है कि शव जेपी नारायण का है. जो 11 अक्टूबर को अपनी पत्नी गौरी देवी के साथ झगड़ा किए थे. वह 13 अक्टूबर से लापता थे. इस संबंध में जेपी नारायण के पुत्र रूपेश प्रकाश की तरफ से स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराया गया था. रेलवे में कार्य करने के दौरान जेपी नारायण रेलवे आवास के क्वार्टर नंबर 568 बी में रहते थे, लेकिन रिटायरमेंट के बाद वह हाजी मुहल्ला में किराये के मकान में रहने लगे थे. शव मिलने की जानकारी तब मिली जब 568 बी नंबर का रेलवे आवास मनोज कुमार के नाम से आवंटित हुआ और दुर्गंध के कारण मनोज कुमार छत पर गए. उन्होंने छत पर देखा तो छत पर बने एक रूम में शव पड़ा था.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: योजनाओं की धीमी गति पर DC ने जताई नाराजगी, समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश


रेलवे आवास की छत पर शव मिलने से चर्चा का बाजार गर्म
शव मिलने की सूचना पर पहुंचे जेपी नारायण के पुत्र रूपेश प्रकाश ने बेल्ट और चप्पल से पहचान अपने पिता जेपी नारायण के रूप में की. हालांकि रिटायरमेंट के बाद मृतक हाजी मुहल्ला में रहता था. लेकिन उसका शव उसके पुराने रेलवे आवास के छत पर मिलना यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना के बाद थाना प्रभारी अंगनु भगत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लिया. इस मामले में थानेदार अंगनु भगत ने कहा कि किन कारणों से मौत हुई है. इसका खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details