धनबाद: आद्रा रेल डिवीजन के भागा स्टेशन की रेल पटरी पर एक शव बरामद हुआ है(Mutilated Body Found On Railway Track). शव की शिनाख्त भागा जीआरपी में पदस्थापित एएसआई बबलू पाठक के रूप में की गई है. भागा जीआरपी थाना के प्रभारी के छुट्टी पर रहने के बाद बबलू पाठक को इंचार्ज सौंपा गया था. स्टेशन मास्टर के द्वारा मामले की सूचना जीआरपी के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
धनबाद के भागा स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. रेल लाइन पर कुछ लोगों ने शव को देखा था और फिर उसकी सूचना स्टेशन मास्टर की दी थी. स्टेशन मास्टर ने बताया कि रेल लाइन के पास से गुजर रहे लोगों ने रेलवे पटरी पर शव पड़े होने की सूचना दी थी, जिसके बाद उन्होंने आनन फानन में वह खुद जीआरपी थाना गए और मामले की सूचना देने के बाद जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने देखा कि शव के दो हिस्से हो चुके हैं. पटरी पर शव दो अलग अलग हिस्सों में पड़ा था. शव स्टेशन के प्लेटफार्म 2 के पोल संख्या 324 जेबी 3 के समीप पड़ा था.
धनबाद में GRP थाना के इंचार्ज का रेल पटरी पर मिला शव, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस - dhanbad news
धनबाद में भागा रेलवे स्टेशन में पर पटरी पर एक कटा हुआ शव बरामद किया गया है (Mutilated Body Found On Railway Track). शव की पहचान जीआरपी थाना प्रभारी बबलू पाठक के रूप में हुई है. फिलहाल ये हत्या है या फिर आत्महत्या जीआरपी इसकी जांच कर रही है.
Dead body of GRP police found on railway track in Dhanbad
शव मिलने के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की सूचना उनके घरवालों को दे दी. मृतक का पूरा परिवार रांची में रहता है मौत की खबर मिलते ही घर वाले दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद ये जांच की जा रही है कि ये हादसा है या आत्महत्या या फिर हत्या. जीआरपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी.