झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: रेलवे पटरी के किनारे बंद बोरे में मिला जमीन कारोबारी का शव, हत्या की आशंका - धनबाद क्राइम न्यूज

धनबाद जिले में रेलवे पटरी के किनारे बंद बोरे में एक जमीन कारोबारी का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है.

dead body of businessman found from railway side in dhanbad
व्यक्ति का शव हुआ बरामद

By

Published : Feb 13, 2021, 2:07 PM IST

धनबाद:वासेपुर आरा मोड़ के समीप भूली ट्रेनिंग स्कूल से सटी रेलवे पटरी के किनारे जमीन कारोबारी शहजादा का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं-जंगल पर भू-माफिया की बुरी नजर, जमीन बचाने के लिए दस्तावेज ऑनलाइन करने की तैयारी

व्यक्ति का शव हुआ बरामद
भूली ओपी प्रभारी संदीप बागवार ने बताया कि शव बोरे में पड़ा हुआ था और क्षत विक्षत हो गया था. चप्पल और कपड़ों से परिजनों ने शव की पहचान की है. शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होती है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर यहां फेंक दिया गया है. परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है. हत्या के दिशा में आगे का अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details