धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र में झरिया बाजार चार नंबर बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय के पास शव मिला है. बस स्टैंड के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें-हैवानियत: 6 साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म
स्थानीय लोगों के मुताबिक शौचालय के पास काफी देर से एक व्यक्ति पड़ा था. उन लोगों ने सोचा कि शायद शराब के नशे में पड़ा हुआ है. लेकिन चार पांच घंटे बीत जाने के बाद भी वह जमीन पर ही पड़ा रहा. इस पर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद लोगों ने उसे हिला डुलाकर देखा, लेकिन बॉडी में कोई हरकत नहीं हुई. उसके शरीर पर जख्म का निशान भी नहीं है. इसके बाद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.
मौत पर तरह-तरह की चर्चाः सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और झरिया थाना के एएसआई मुकेश कुमार पंडित ने मौके पर कार्रवाई पूरी कर उसे SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुछ लोगों का कहना है कि जब पुलिस पहुंची तब व्यक्ति की सांस चल रही थी और उसे अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही थी, तभी सांस उखड़ गई. जबकि कई लोगों का कहना है कि जब पुलिस पहुंची तो शख्स की मौत हो चुकी थी.
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. शख्स की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं लग सका है. न ही उसकी शिनाख्त हो सकी है. पुलिस स्थानीय लोगों से शख्स के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. इधर लोगों में इस बात की चर्चा है कि शायद समय से उसे देखा जाता और उसे अस्पताल भेजा जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.