झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः तेतुलमारी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस - रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव

धनबाद जिले के तेतुलमारी में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान रेल पुलिस और तेतुलमारी पुलिस कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है.

तेतुलमारी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव

By

Published : Oct 14, 2019, 9:11 AM IST

धनबाद: तेतुलमारी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरी खबर


पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. शव के बांए हांथ पर 'तेरे नाम आरती' लिखा हुआ है. जबकि, दाहिने हांथ पर 'रानी देवी और बाबूलाल' लिखा हुआ है. शव के पास से कोई भी ऐसी चीज बरामद नहीं हुई, जिससे उसकी पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें-नशे की लत ने पति को बनाया हैवान, पत्नी को करता था प्रताड़ित, थाने में मामला दर्ज


फिलहाल, रेल पुलिस और तेतुलमारी पुलिस शव की पहचान के लिए विभिन्न स्थानों में संपर्क कर रही है. अगर 72 घंटे के अंदर उसके परिजन पहुंचते हैं तो, शव उन्हें सौंप दिया जाएगा. नहीं तो शव का अंतिम संस्कार रेल पुलिस ही करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details