धनबाद: तेतुलमारी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. शव के बांए हांथ पर 'तेरे नाम आरती' लिखा हुआ है. जबकि, दाहिने हांथ पर 'रानी देवी और बाबूलाल' लिखा हुआ है. शव के पास से कोई भी ऐसी चीज बरामद नहीं हुई, जिससे उसकी पहचान की जा सके.