टुंडी,धनबाद: जिले के तोपचांची झील परिसर में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब सुबह टहलने आये लोगों ने झील में एक शव को तैरता पाया. झील में शव तैरने की सूचना जंगल में लगे आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
धनबाद के तोपचांची झील में मिला शव, इलाके में सनसनी
धनबाद के तोपचांची झील में एक शव को तैरता मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी पैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःट्रैक्टर रैली में विधायक अंबा प्रसाद का अनोखा अंदाज, खुद चलाकर पहुंची
सूचना मिलने पर तोपचांची पुलिस भी मौके पर पहुंच तफ्तीश पूरी करते हुए शव को स्थानीय लोगों की सहायता से झील से बाहर निकाला. शव की पहचान केंदुआ निवासी पवन खंडेलवाल रूप में हुई है जो शनिवार से लापता था. उसकी बाइक भी झील से थोड़ी दूरी पर मिली. जिसका नम्बर ट्रेस करने पर ही मृतक का नाम सामने आया. जिसके बाद तोपचांची पुलिस ने केंदुआ पुलिस से संपर्क किया. संपर्क करने के बाद शव की पहचान पवन खंडेलवाल के रूप में की गई.
तोपचांची पुलिस ने शव को जब्त कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गयी है. इसके साथ ही पुलिस शख्स की मौत को लेकर जांच में जुटी है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में लगी है.