धनबाद: बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत कुंहार पट्टी के समीप कतरी नदी में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर फैलते ही लोग मौके पर पहुंचे, लोगों ने शव की पहचान सलानपुर निवासी 30 वर्षीय सिकंदर चौहान के रूप में की.
नदी में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी - कतरास पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह
धनबाद के बाघमारा रामकनाली ओपी अंतर्गत कुंहार पट्टी के समीप कतरी नदी में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि पहली दृष्टया पानी में डूबने से मौत लग रही है.
शव
ये भी देखें-झारखंड आजः 26 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
घटना की सूचना मिलते ही रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. कतरास पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की, जिसके बाद शव को नदी से निकाला गया. घटना के संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि पानी में डूबने से इसकी मौत हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो पायेगा.