झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप में मिला अधेड़ का शव, लोगों ने मृतक के पुत्र को नौकरी देने की मांग की - धनबाद न्यूज

धनबाद के तिसरा थाना क्षेत्र के साउथ गोलकडीह डीपू धौडा ओबी डंप में चांदो भुइयां नामक शख्स का शव बरामद किया गया (Dead Body Found In OB Dump Of Company) है. मामले में मृतक के पुत्र ने आशंका जताई है कि किसी आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन की चपेट में उसके पिता की मौत हुई है.

Dead body found in OB dump of company
घटनास्थल पर मृतक के परिजन

By

Published : Dec 21, 2022, 5:26 PM IST

धनबादः तिसरा थाना क्षेत्र के साउथ गोलकडीह डीपू धौडा ओबी डंप में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने ने इलाके में सनसनी फैल (Dead Body Found In Dhanbad) गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.पुलिस ने शव की शिनाख्त 53 वर्षीय चांदो भुइयां के रूप में की है. चांदो भुइयां के शरीर पर खून के धब्बे मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए.

ये भी पढे़ं-आउटसोर्सिंग के बंद मुहाने से उठने लगी आग की लपटें, स्थानीय लोगों में दहशत

कोयला चुनकर परिवार चलाता था चांदो भुइयांः मृतक चांदो भुइयां के बेटे बजरंगी ने बताया कि उसके पिता कोयला चुनकर उसकी बिक्री करते थे. जिससे घर चलता था. मंगलवार शाम को वह घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे थे. बुधवार सुबह लोगों ने शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे हैं. मृतक चांदो भुइयां के पैर बंधे हैं और शरीर से खून भी निकल रहा था. बेटे ने बताया कि बगल में एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी है. संभवतः पिता किसी आउटसोर्सिंग के किसी वाहन की चपेट (Outsourcing Company Vehicle) में आ गए होंगे, इस कारण उनकी मौत हो गई. आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों ने शव को ओबी डंप में लाकर फेंक दिया होगा.

मृतक के बेटे को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी देने की मांगः इस संबंध में कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष प्रीतम रवानी भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा यहां कोयला का खनन कार्य किया जाता है. खनन के दौरान वाहनों से ओबी डंप किया जाता है. ट्रांसपोर्टिंग वाहन की चपेट में आने से चांदो भुइयां की मौत हुई है. साक्ष्य छुपाने की नीयत से आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों ने ओबी डंप में लाकर शव को फेंक दिया है. लोगों ने मृतक के बेटे को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी देने की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को मामले की सूचना दी गई है, लेकिन प्रबंधन की ओर से अबतक कोई भी नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details