धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के बालू गद्दा स्थित सब्जी बागान में मंगलवार को नर कंकाल मिल है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नर कंकाल की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने ही घटना की सूचना झरिया थाने को दी, तो पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
धनबाद के झरिया में मिला नर कंकाल, इलाके में फैली सनसनी - धनबाद के झरिया
झरिया थाना क्षेत्र के बालू गद्दा स्थित सब्जी बागान में मंगलवार को नर कंकाल मिल है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि नर कंकाल की पहचान नहीं हो सकी है.
धनबाद के झरिया में मिला नर कंकाल
यह भी पढ़ेंःहथियार लेकर महुदा थाना पहुंचे गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि, कहा- वायरल तस्वीर में दिखने वाला हथियार था एयरगन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वहां से बदबू आ रही थी, लेकिन शव होने का शक नहीं हुआ. मंगलवार को कुछ लोग घास काटने पहुंचे, तो वहां नर कंकाल देखा. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नर कंकाल की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है.