धनबाद: तेतुलमारी उत्खनन परियोजना की बेलदारी बस्ती के काली मंदिर से करीब 350 फीट नीचे अवैध कोयला खनन स्थल के पास एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव पाया गया. उसके मुंह पर चोट के निशान हैं. वह काले रंग का फुल स्वेटर और गेरुआ रंग का पायजामा पहने हुए था. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है.
धनबाद: अवैध कोयला खनन स्थल से मिला बुजुर्ग का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस - धनबाद में कोयला खनन
धनबाद के तेतुलमारी उत्खनन परियोजना की बेलदारी बस्ती के काली मंदिर से करीब 350 फीट नीचे अवैध कोयला खनन स्थल के पास एक 55 वर्षीय शख्स का शव पाया गया. थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि शव जिस स्थान पर पाया गया है, वहां किसी तरह का निशान नहीं मिला है. अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
अवैध कोयला खनन के पास मिला अधेड़ का शव
इसे भी पढे़ं: गुमला में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मातम
इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल घटनास्थल जाकर मुआयना किया. इधर, थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि शव जिस स्थान पर पाया गया है, वहां किसी तरह का निशान नहीं मिला है. अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.