झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अवैध कोयला खनन स्थल से मिला बुजुर्ग का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस - धनबाद में कोयला खनन

धनबाद के तेतुलमारी उत्खनन परियोजना की बेलदारी बस्ती के काली मंदिर से करीब 350 फीट नीचे अवैध कोयला खनन स्थल के पास एक 55 वर्षीय शख्स का शव पाया गया. थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि शव जिस स्थान पर पाया गया है, वहां किसी तरह का निशान नहीं मिला है. अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

dead-body-found-in-illegal-coal-mining-in-dhanbad
अवैध कोयला खनन के पास मिला अधेड़ का शव

By

Published : Jan 13, 2021, 7:40 PM IST

धनबाद: तेतुलमारी उत्खनन परियोजना की बेलदारी बस्ती के काली मंदिर से करीब 350 फीट नीचे अवैध कोयला खनन स्थल के पास एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव पाया गया. उसके मुंह पर चोट के निशान हैं. वह काले रंग का फुल स्वेटर और गेरुआ रंग का पायजामा पहने हुए था. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है.

देखें पूरी खबर
लोगों ने बताया कि कुछ लोग उक्त स्थान पर अवैध कोयला खनन करने के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं. बुधवार को भी लोग उत्खनन करने पहुंचे थे, लेकिन शव को देखकर वापस लौट गए और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. उसके बाद यह मामला आग की तरह फैल गया.

इसे भी पढे़ं: गुमला में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मातम


इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल घटनास्थल जाकर मुआयना किया. इधर, थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि शव जिस स्थान पर पाया गया है, वहां किसी तरह का निशान नहीं मिला है. अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details