झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानवता हुआ शर्मसार पीएमसीएच में कचरे के ढेर में मिला शव, स्वास्थ सचिव ने दिए जांच के आदेश - पीएमसीएच में मिला लावारिश शव

पीएमसीएच में एक लावारिस मरीज का शव कचड़े के ढेर में पाया गया. इस मामले की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया ने स्वास्थ सचिव को दिया, जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया. इस मामले में स्वास्थ्य सचिव ने पीएमसीएच प्रशासन को जांच करने के भी आदेश दिए हैं.

Dead body found in garbage heap at PMCH in Dhanbad
कचड़े के ढेर में मिला शव

By

Published : Nov 30, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 9:13 PM IST

धनबाद:पीएमसीएच में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. वार्ड में भर्ती एक लावारिस मरीज का शव कचरे के ढेर में पड़ा मिला. सामाजिक लोगों ने शव की तस्वीर लेकर स्वास्थ्य सचिव को भेजा, जिसके बाद शव को उठवाकर मर्चरी में रखा गया. इस मामले पर स्वास्थ सचिव ने अधीक्षक को जांच कराने का भी आदेश दिया है.

देखें पूरी खबर

सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया की मानें तो वह एक मरीज का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे थे, किसी व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि सर्जरी वार्ड के बाहर कूड़े के ढ़ेर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मामले की जानकारी लेने जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. अंकित ने अपनी मोबाइल से शव की तस्वीर लेकर झारखंड के स्वास्थ्य सचिव और डीसी को व्हाट्सएप के जरिये भेजा, साथ ही मामले की पूरी जानकारी भी दी, जिसके बाद विभाग हरकत में आया.

इसे भी पढ़ें:-गैंगस्टर शेरू खान की हत्या के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, शेरू ने की थी रंगदारी की मांग

वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी ने इस संबंध में कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद, जब मौके पर पहुंचा तो वहां शव नहीं था, शव को मोर्चरी में रख दिया गया था. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही लावारिस मरीज के रूप उसे सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन शव वहां कैसे पहुंचा इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया विभाग के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को इसके लिए शोकॉज किया गया है और इस मामले की जांच का भी आदेश दिया गया है.

Last Updated : Nov 30, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details