झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने घरेलू विवाद की बताई वजह - पेड़ से लटका मिला शव

धनबाद के निरसा चिरकुंडा थाना अंतर्गत एक 24 साल के युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मामले पर परिजनों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक का शव

By

Published : Nov 19, 2019, 5:42 PM IST

धनबादःनिरसा चिरकुंडा थाना अंतर्गत एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. गांववालों ने शव की पहचान कर परिजनों और चिरकुंडा थाना पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरी खबर


मृतक के पिता मंटू रविदास ने बताया कि उनका 24 साल का बेटा कंचन रविदास सुबह घर से निकला था. जिसके बाद करीब 12 बजे उन्हें फोन आया कि कंचन का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. उनका कहना है कि कंचन और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसके कारण बीती शाम कंचन को उसके चाचा ने मारपीट कर समझाया कि झगड़ा न किया करे. शायद इस वजह से नराज होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया नामांकन, जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय से होगी टक्कर


चिरकुंडा थाना के एसआई सालो हेंब्रम ने बताया कि मृतक चिरकुंडा नीचे बाजार दास पाड़ा वार्ड संख्या 20 का रहने वाला है. मृतक के पिता का कहना है कि मृतक ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details