धनबादःनिरसा चिरकुंडा थाना अंतर्गत एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. गांववालों ने शव की पहचान कर परिजनों और चिरकुंडा थाना पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के पिता मंटू रविदास ने बताया कि उनका 24 साल का बेटा कंचन रविदास सुबह घर से निकला था. जिसके बाद करीब 12 बजे उन्हें फोन आया कि कंचन का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. उनका कहना है कि कंचन और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसके कारण बीती शाम कंचन को उसके चाचा ने मारपीट कर समझाया कि झगड़ा न किया करे. शायद इस वजह से नराज होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.