धनबाद:कोयलांचल धनबाद में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. खासकर भूली इलाके में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूली इलाके में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बता दें कि लगभग 20 दिन पहले ही भूली ओपी क्षेत्र इलाके में एक महिला की निर्मम हत्या की गई थी. जिस पर अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अभी तक मामले में कोई ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं, सोमवार को फिर से एक नया मामला सामने देखने को मिला है, जहां भूली ओपी क्षेत्र के बाईपास में क्रेशर के समीप एक युवक का शव संदेहास्पद अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है.