झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के भूली इलाके से मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी - पीएमसीएच धनबाद

धनबाद के भूली इलाके में सोमवार को एक अज्ञात युवक का संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद हुआ है. जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर भूली ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Dead Body found from Dhanbad
अज्ञात शव

By

Published : Jan 27, 2020, 11:30 AM IST

धनबाद:कोयलांचल धनबाद में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. खासकर भूली इलाके में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूली इलाके में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि लगभग 20 दिन पहले ही भूली ओपी क्षेत्र इलाके में एक महिला की निर्मम हत्या की गई थी. जिस पर अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अभी तक मामले में कोई ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं, सोमवार को फिर से एक नया मामला सामने देखने को मिला है, जहां भूली ओपी क्षेत्र के बाईपास में क्रेशर के समीप एक युवक का शव संदेहास्पद अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है.

ये भी देखें-देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमे रैफ के जवान, कमांडेंट ने कहा- लोगों में देशभक्ति के जज्बे की जरूरत

फिलहाल युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. शव के सिर के ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोग युवक की हत्या किए जाने की बात कर रहे हैं. लगातार इलाके में हो रही इस प्रकार की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना पर भूली ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details