धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बराकर नदी के पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात शव पाया गया है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
धनबाद: बराकर नदी में तैरता मिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - धनबाद बराकर नदी
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बराकर नदी के पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात शव पाया गया है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
चिरकुंडा थाना क्षेत्र
बेरहमी से पिटाई के बाद पानी में फेंके जाने की आशंका एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने जताई है. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए सभी थानों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सचाई का पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.