झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: DC ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 10 हजार RAT टेस्ट के लिए बनाई कार्य योजना - डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

धनबाद जिले में डीसी उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां 10 हजार RAT टेस्ट के लिए कार्य योजना बनाई गई. वहीं बैठक में उपायुक्त ने परीक्षण, आइसोलेशन और लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के संबंध में जारी एसओपी से सभी को अवगत कराया.

धनबाद खबर
डीसी उमा शंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Aug 14, 2020, 9:05 PM IST

धनबाद:उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आरएटी टेस्ट को लेकर बैठक आयोजित की गई. राज्य सरकार के आदेश के आलोक में 16 एवं 17 अगस्त को होने वाले 10 हजार आर.ए.टी. टेस्ट करने की कार्य योजना बैठक में तैयार की गई.

आर.ए.टी. टेस्ट करने का लक्ष्य
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के आलोक में 16 एवं 17 अगस्त को 10000 आर.ए.टी. टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एमपीएल, हर्ल, एसीसी सीमेंट, डीवीसी, जैप 3, आरपीएफ, रेलवे के कर्मियों और मंडल कारा के बंदियों की कोविड जांच की जाएगी. साथ ही गोविंदपुर, धनबाद, बाघमारा एवं झरिया में भी विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.

एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
इसके लिए 15 अगस्त को पीएमसीएच के सभागार में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच मास्टर ट्रेनर विभिन्न ईकाई के चिकित्सक एवं पैरामेडिक कर्मियों को स्वाब कलेक्शन से लेकर परीक्षण करने का प्रशिक्षण देंगे. वहीं बैठक में उपायुक्त ने परीक्षण, आइसोलेशन और लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के संबंध में जारी एसओपी से सभी को अवगत कराया.


इसे भी पढ़ें-धनबाद: BCCL का फरमान, केंदुआ करकेंद को करें खाली


ये लोग रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, सीआईएसएफ कमांडेंट शेखर रमोला, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, पीएमसीएच के डॉ. यूके ओझा, धनबाद, गोविंदपुर, बाघमारा एवं झरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी सहित बीसीसीएल, एमपीएल, एसीसी, डीवीसी, रेलवे, अन्य उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details