धनबाद:जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने करने की बात कही जा रही है. इसके लिए उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास व पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार एवं अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान प्लाज्मा थैरेपी प्रक्रिया की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है.
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने इसका उपचार शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण, लागत, मैनपावर, इंडियन कैंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली से चेक लिस्ट और रिम्स, रांची से उपचार प्रारंभ करने की प्रक्रिया की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
एक माह का लक्ष्य निर्धारित
उपायुक्त ने कहा कि मशीन और उपकरणों की खरीद लंबे समय की योजना बनाकर करना है. साथ ही मशीन आपूर्तिकर्ता से उसके रखरखाव के लिए भी करार करना है. उपायुक्त ने प्लाजमा थेरेपी से उपचार को प्रारंभ करने के लिए एक माह का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: BCCL क्षेत्र में चरमरा सकती है सफाई व्यवस्था, होल्डिंग टैक्स भुगतान का है मामला