झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक, स्पेशल कैंप लगाकर शिक्षक नियुक्ति सत्यापित करने का निर्देश

धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें विशेष कैंप लगाकर नियुक्ति को सत्यापित करने का निर्णय लिया गया.

DC took District Elementary Education Committee in dhanbad
उपायुक्त उमा शंकर सिंह

By

Published : Feb 5, 2021, 7:54 PM IST

धनबादः जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई. पूर्व की बैठक में जिन 7 विद्यालयों का मान्यता के लिए चयन किया गया था और इसके सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की पुनः जांच करने के लिए एक विशेष कैंप लगाकर नियुक्ति को सत्यापित करने का निर्णय लिया गया.

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि मई 2012 के बाद से जो भी विद्यालय खुली है या जहां शिक्षकों की बहाली हुई है. वहां के सभी शिक्षकों के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) अनिवार्य है. इसलिए जांच कर शिक्षक टेट उत्तीर्ण है या नहीं की जांच करने का निर्देश दिया है. बैठक में सांसद धनबाद के शिक्षा प्रतिनिध रणविजय सिंह, सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, विधायक धनबाद के प्रतिनिधि मनोज मालाकार, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि विक्रांत उपाध्याय, विधायक झरिया के प्रतिनिधि अमित कुमार उपस्थित रहे. सभी ने कहा कि अभी-अभी सभी लोग वैश्विक महामारी से लड़कर सामान्य स्थिति की और धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. इसलिए प्रक्रिया को सरल बनाकर आगे बढ़ने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: पोषण सखी महिलाओं ने किया विधायकों के आवास का घेराव, कहा- मांगे नहीं मानी गई तो होगा जोरदार आंदोलन


बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, सांसद धनबाद, सांसद गिरिडीह, विधायक धनबाद, विधायक सिंदरी, विधायक झरिया के प्रतिनिधि, अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र यादव उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details