धनबादः जिले के कोविड को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसकी रोकथाम के लिए सभी प्रयास जारी हैं. कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) सहित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध उपायुक्त उमाशंकर सिंह लगातार इसकी निगरानी स्वयं कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों की गतिविधियों की निगरानी की.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के हर कोविड-19 अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर दिन वे अपने आवासीय कार्यालय से इसकी निगरानी करते हैं.