धनबाद: कोरोना के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले में पहले जनता दरबार लगाया जाता था, लेकिन कोरोना के कारण जनता दरबार बंद हो गया और ई-समाधान पोर्टल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाने लगा. धनबाद में ई-समाधान पोर्टल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान काफी हद तक किया जा रहा है. इसी को लेकर उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने पोर्टल के बारे में जानकारी दी.
ई-समाधान ने आम जनता का विश्वास जीता
उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ई-समाधान ने आम जनता का विश्वास जीता है. इसमें जितने अधिक समस्याओं का निराकरण होगा जनता का विश्वास उतना ही धनबाद जिला प्रशासन पर बढ़ेगा. प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने पूरे 1 माह का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखा.