धनबाद: जिला समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में डीसी उमाशंकर ने फरियाद लगाने पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं और फिर उनके निदान के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं.
जनता दरबार में डीसी ने सुनी समस्याएं, निदान को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश - डीसी उमाशंकर
धनबाद में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी उमाशंकर ने लोगों की समस्याएं सुनीं. उनकी समस्यओं के निदान के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-अप्रैल में होगी बालू घाटों की नीलामी, सदन में सीएम का जवाब, भाजपा पर उठाए सवाल
जनता दरबार में भेलाटांड के दिव्यांग ईश्वर कुमार नोनिया राशन कार्ड की समस्या को लेकर डीसी से मिले. उनकी समस्या को सुनकर डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर को राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में सिंदरी की कौशल्या देवी ने डीसी से मुलाकात की. उनके पति बीरबल भूमिज सेवानिवृत्त पंचायत सचिव हैं. उन्होंने अपने पति के बकाया वेतन और सेवानिवृति से संबंधित राशि के भुगतान की मांग की. डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को से मामले को टॉप प्रायरिटी में रखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में बलियापुर के जयप्रकाश महतो ने उपायुक्त से कहा कि उनके पुत्र ने सेना बहाली को लेकर जाति और आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 5 मार्च को आवेदन दिया है. सेना बहाली की निर्धारित तारीख 21 मार्च है. अब तक उनका प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ है. उपायुक्त ने तुरंत अंचलाधिकारी बलियापुर को जांचोपरांत प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त के निदेशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायतों के निष्पादन हेतु प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है.