झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: 3 औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्देश - Instructions for providing oxygen cylinders

वैश्विक महामारी की लहर को देखते हुए ऑक्सीजन की बहुत जरूरी हो गया है. इसको लेकर धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने जिला के तीन औद्योगिक इकाइयों को उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल को देने का आदेश दिया है.

Dhanbad Deputy Commissioner Uma Shankar Singh
3 औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्देश

By

Published : Apr 24, 2021, 10:04 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बहुत जरूरी है. ऐसे में ऑक्सीजन आवश्यकता को देखते हुए, उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने जिला के तीन औद्योगिक इकाइयों को उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल को देने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-धनबादः सदर अस्पताल में रविवार से शुरू होगा ICU वार्ड, ऑक्सीजन की पहली खेप पहुंची

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में वायरस की मारक क्षमता को देखते हुए, लोगों के उपचार के क्रम में उन्हें बिना किसी बाधा के ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा जिला में भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग कई फैब्रिकेटरिंग इकाइयों में औद्योगिक कार्य के लिए किया जा रहा है.
जबकि डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर और अस्पताल में गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए आवश्यक है कि उन्हें ऑक्सीजन मिलता रहे. किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान बचाने के लिए जिला स्तर पर सभी संसाधनों का समय पर उपयोग किया जाना अति आवश्यक है.
इसलिए ब्लू फ्लेम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड निरसा, अनूप मेल्येबल्स प्राइवेट लिमिटेड गोविंदपुर और हिंदुस्तान मेल्येबल्स एंड फॉरजिंग प्राइवेट लिमिटेड जलान नगर भूली के प्रबंधकों को उनके पास उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को 25 अप्रैल की शाम 5 बजे तक सदर अस्पताल को उपलब्ध करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details