झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में मैथन डैम समेत अन्य पर्यटन स्थलों का डीसी ने किया निरीक्षण, कहा- चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था - पर्यटन स्थलों का निरीक्षण

DC inspected tourist places in Dhanbad. धनबाद में नये साल के जश्न को लेकर पर्यटन स्थलों पर तैयारियां अंतिम चरण में है. इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में डीसी ने मैथन डैम समेत अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा किया.

dc-inspected-maithon-dam-and-other-tourist-places-in-dhanbad-regarding-new-year-2024-celebration
धनबाद में डीसी ने मैथन डैम समेत अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 2:25 PM IST

धनबाद डीसी ने मैथन डैम समेत अन्य पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया

धनबादः जिला उपायुक्त वरुण रंजन ने गुरुवार को धनबाद में मैथन डैम समेत अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा किया. डीसी ने बोटिंग स्थल, डैम, मिलेनियम पार्क, फ्लावर गार्डन और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान चाक चौबंद सुरक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

पर्यटन स्थलों का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना और प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं. मैथन डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे. वहीं मैथन डैम में सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

जिला उपायुक्त ने कहा कि बोट संचालकों को सूर्यास्त के बाद वोट नहीं चलाने और बोटिंग करने वालों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पार्किंग, ईव टीजिंग, साफ सफाई तथा अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गये हैं.

बता दें कि नया साल 2024 के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थलों की निगरानी रखी जा रही है. इस मौके पर मैथन डैम में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ती है. दिसंबर महीने से ही लोग यहां पहुंचने लगते है. पूरे जनवरी महीने में यहां लोगों का आवागमन होता है. मैथन डैम आने वाले लोग बोटिंग का लोग लुत्फ उठाना नहीं भूलते हैं. वैसे सालों भर लोगों का यहां आना लगा रहता है.

इसे भी पढे़ं- कोडरमा का तिलैया डैम हुआ गुलजार, कई राज्यों से पहुंचते हैं सैलानी, यहां की मनोरम वादियों का जमकर उठाते हैं लुत्फ

इसे भी पढे़ं- पर्यटकों से पटा गिरिडीह का खंडोली, एसपी ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए खास इंतजाम

इसे भी पढे़ं- रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details