धनबादः जिला उपायुक्त वरुण रंजन ने गुरुवार को धनबाद में मैथन डैम समेत अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा किया. डीसी ने बोटिंग स्थल, डैम, मिलेनियम पार्क, फ्लावर गार्डन और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान चाक चौबंद सुरक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
पर्यटन स्थलों का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना और प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं. मैथन डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे. वहीं मैथन डैम में सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
जिला उपायुक्त ने कहा कि बोट संचालकों को सूर्यास्त के बाद वोट नहीं चलाने और बोटिंग करने वालों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पार्किंग, ईव टीजिंग, साफ सफाई तथा अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गये हैं.