धनबादःजिले में सभी तरह के प्रदूषण कम करने और लोगों को बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंटल प्लान (जिला पर्यावरण योजना) की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन ऑडिट करने का निर्देश दिया.
लोगों के बीच चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
इस बैठक में वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए उपायुक्त ने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार विस्तृत रणनीति बनाने और स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण रखने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. साथ ही बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, डीजल जेनरेटर, इंडस्ट्रीयल प्रदूषण, खुले ट्रक में कोयले की ढुलाई, बाइकर्स के एक्जॉस्ट पाइप में परिवर्तन कर ध्वनि प्रदूषण करने, अस्पताल, कोर्ट, स्कूल जैसे नो-हॉर्न जोन में जोर-जोर से हॉर्न बजाने, वाहनों में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की, कहा- हमारे प्रेरणा स्रोत हैं