झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में 8 स्थानों पर लगाया जाएगा स्पेशल ड्राइव कैंप, DC ने लोगों से की जांच कराने की अपील - धनबाद में स्पेशल ड्राइव कैंप को लेकर डीसी की बैठक

धनबाद में उपायुक्त ने आरएटी स्पेशल ड्राइव कैंप को लेकर बैठक की, जिसमें उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. बुधवार को जिले में आठ स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा, जिसमें 3100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

dc-holds-meeting-regarding-rat-special-drive-in-dhanbad
डीसी की बैठक

By

Published : Aug 25, 2020, 10:05 PM IST

धनबाद: जिले में बुधवार को आठ स्थानों पर आयोजित होने वाली आरएटी स्पेशल ड्राइव कैंप को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए स्पेशल ड्राइव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर जांच कराने की अपील की.



आरएटी स्पेशल ड्राइव कैंप को लेकर उपायुक्त ने बैठक में कई दिशा-नर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन और टेस्टिंग के लिए अलग-अलग कमरों को चिन्हित किया जाए. उन्होंने स्पेशल ड्राइव कैंंप में साफ-सफाई, लोगों के बैठने की व्यवस्था, कैंप पर एक सिटी मैनेजर और इंसीडेंट कमांडर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुबह 9 बजे जांच आरंभ करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं:- DDC ने पंचायत सचिव, जेई, एई के साथ की समीक्षा बैठक, लगाई फटकार

आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर नगर निगम कार्यालय बैंक मोड़, अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर, वार्ड विकास केंद्र नियर जीएन कॉलेज भुदा, वार्ड विकास केंद्र कतरास छाताबाद फुटबॉल ग्राउंड, सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी, सामुदायिक भवन नियर लहरा मंदिर गोधर, सामुदायिक भवन बस्ताकोला इंदिरा आवास मोड़ के पास और सामुदायिक भवन पटेल चौक पांडरपाला में कैंप लगाया जाएगा. विशेष कैंप में 3100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, पीएमयू सदस्य नितिन कुमार, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि, पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी, नंदू दुलाल सेनगुप्ता, श्रीमती आयुषा खातून उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details