धनबाद: कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर धनबाद के डीसी अमित कुमार ने जिला समाहरणालय में एक बैठक की. जिसमें जिले के तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए.
धनबाद: कोरोना आपदा को लेकर डीसी ने की बैठक, शामिल हुए जनप्रतिनिधि
धनबाद के डीसी अमित कुमार ने समाहरणालय में जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम और उपचार के साथ की गयी तैयारियों पर चर्चा की.
क्या है डीसी का कहना
जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में डीसी अमित कुमार ने कोविड-19 के फैलाव की रोकथाम और उपचार को लेकर की गई तैयारियों को पूरी तरह से चाक-चौबंद बताया है और कहा कि कोविड-19 अस्पताल में उपचार की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. जिसमें 38 वेंटिलेटर 123 आईसीयू, 53 सरकारी डॉक्टर, 13 रिटायर्ड डॉक्टर और 191 निजी डॉक्टरों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात रखा गया है. जिला प्रशासन ने 3 मई तक के लिए रणनीति तैयार की है. कोरोना के लक्षण मिलने वाले लोगों की टेस्टिंग और विदेश से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई गई है. उन्होंने कहा कि सीएमआर के मापदंड के अनुसार 273 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनके सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.