झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद DC और SSP ने प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश - धनबाद के एसएसपी कौशल किशोर

धननबाद में कोरोना के दूसरे पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन रेस हो गई है. रविवार को धनबाद उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी किशोर कौशल ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

धनबाद DC और SSP ने प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
जायजा लेते अधिकारी

By

Published : Apr 19, 2020, 7:18 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के कुमारधुबी स्थित बाघाकुड़ी के बाद शहर के डीएस कॉलोनी इलाके में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मामला सामने आने के बाद धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गयी है. शहरी क्षेत्र होने के कारण डीएस कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दंडाधिकारियों पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती कर दी गई है.

देखें पूरी खबर

प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाएगाः डीसी

जिले के डीसी अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी आर राम कुमार समेत जिले के तमाम पदाधिकारियों ने प्रभावित इलाके का जायजा लिया और तैनात पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सख्ती से कर्फ्यू के सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. पूरे इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित करके सील कर दिया गया है. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि तीन सदस्यीय टीम प्रत्येक घरों में जाकर सर्वे करेगी और कॉलोनी के सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. बड़े पैमाने पर सेनेटाइजेशन और फॉगिंग कराई जा रही है. जिले के सभी 22 चेकनाकों पर और अधिक सख्ती बरती जाएगी और आस-पास के हाट-बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details