झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

85 साल की इस बुजुर्ग मां की कहानी सुन हो जाएंगी आपकी आंखें नम - झारखंड न्यूज

एक कलयुगी बेटी ने मां को बेसहारा कर दिया है.बुजुर्ग मां की सारी संपत्ति बेच विवाहिता बेटी मंदिर की चौखट में मां को बेसहारा छोड़ चली गई.

इस बुजुर्ग मां की कहानी सुन हो जाएंगी आपकी आंखें नम

By

Published : Mar 6, 2019, 9:41 AM IST

धनबादः कलयुगी बेटे के किस्से आपने अक्सर सुने होगें लेकिन इस बार एक कलयुगी बेटी ने मां को बेसहारा कर दिया है. अपनी बुजुर्ग मां की सारी संपत्ति बेच विवाहिता बेटी मंदिर की चौखट में मां को बेसहारा छोड़ चली गई. उस मां को वृद्धा आश्रम का सहारा लेना पड़ रहा है.

इस बुजुर्ग मां की कहानी सुन हो जाएंगी आपकी आंखें नम

85 साल की वृद्ध महिला शांति मुखर्जी जो अपनी विवाहिता बेटी के साथ सोमवार को महाशिवरात्रि पर हीरापुर हरि मंदिर में पूजा करने पहुंची थी, लेकिन इनकी बेटी इन्हें मंदिर में अकेला छोड़कर चली गई. मंदिर में भींड खत्म होने के बाद भी जब ये बुजुर्ग महिला मंदिर में ही बैठी रही तो मंदिर कमिटी के सदस्यों ने महिला से पूछताछ की. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. एक बेटी की शादी पलामू में हुई है. दूसरी

बेटी और दामाद के साथ बुजुर्ग महिला किराए के मकान में रह रही थी. बुजुर्ग महिला के पति का मकान भी उसकी बेटी ने बेच दिया है.

ये भी पढ़ें-खौफनाक! रांची में घर में घुसकर अपराधियों ने काट डाला युवती का गला

बुजुर्ग महिला को मंदिर में छोड़ जाने की जानकारी मिलने के बाद लालमणी वृद्धा आश्रम के लोग मंदिर पहुंच कर उन्हें अपने साथ ले गए. आश्रम के सदस्यों ने बताया कि आश्रम ऐसे बुजुर्गों के लिए ही बनाया गया है. वहां कई और बुजुर्ग भी हैं, जो आपस में परिवार की तरह रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details