धनबाद:लोकप्रियता के लिए नेतागण कुछ भी करने पर उतारु हो जाते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण धनबाद में देखने को मिला. दरअसल, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप सिंदरी विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकर कुमार चौधरी नामांकन के दौरान अपने साथ कुछ नर्तकियों को ले गए, जिसे देखने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
नर्तकियों के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रभाकर चौधरी, कहा- सिंदरी को बनाएंगे सुंदर - sindri assembly seat
सिंदरी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रभाकर कुमार चौधरी नामांकन के दौरान अपने साथ कुछ नर्तकियों को ले गए, जिसे देखने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
ये भी पढ़ें: नामांकन करने आए CPI प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने NH जाम कर किया विरोध
सिंदरी को बनाएंगे सुंदर
ढोल ताशों की धुनों पर ठुमके लगाती नर्तकियां को देख जहां सड़क पर खड़े लोग आनंद ले रहे थे. इस दौरान धनबाद समाहरणालय के सामने सड़क पर इन नर्तकियों के ठुमके पर सड़क के दोनों तरफ लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्रभाकर कुमार चौधरी ने कहा कि यदि इस चुनाव में सिंदरी की जनता मुझ पर विश्वास करती है तो मैं सिंदरी को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.