धनबाद: जिले के तिसरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी डांस टीचर ने नाबालिग को यौन शोषण का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता के परिजनों ने तिसरा थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित का 164 के तहत बयान दर्ज किया है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के साथ-साथ हरिजन का उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया है.
धनबादः डांस सिखाने के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी - धनबाद दुष्कर्म न्यूज
धनबाद के तिसरा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी डांस टीचर है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उसकी वीडियो बना ली है और वायरल करने की धमकी भी दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि तिसरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा 14 मार्च 2020 से डांस सीखने जाती थी. डांस टीचर बीसीसीएलकर्मी का बेटा है. वह हर दिन डांस सिखाने के लिए नाबालिग को अकेले बुलाता था. अकेले का फायदा उठाकर कोल ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ यौन शोषण करता था. जिसकी एक वीडियो भी उसने बना ली है. 3 दिन पहले डांस सीखने जब नाबालिग नहीं गई तो टीचर ने घर पर आकर धमकी दी और कहा कि किसी को बताया तो इंटरनेट पर तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे.
इसे भी पढे़ं:- ग्राहक सेवा केंद्र से दिन दहाड़े 20 हजार की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
तिसरा थाना प्रभारी सीपी सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि नाबालिग की मेडिकल जांच कराई जाएगी, इसके साथ ही उसका 164 का बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा. वहीं आरोपी डांस टीचर के परिजनों का कहना है कि आरोप गलत है, पैसा बकाया था, वह मांगने गया था.