धनबादः कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश से झमाडा जामाडोबा जल संयंत्र के पास दामोदर नदी में पानी का लेबल बढ़ गया है. नदी के किनारे लगे फुटबॉल डूब गए हैं. नदी में पानी के बढ़ने से संयंत्र के 12 व नौ एमजीडी वाटर फिल्टर प्लांट में पानी का भंडारण प्रभावित हो रहा है. इससे झरिया शहर व आसपास के इलाकों में जल संकट गहराने की संभावना बढ़ गई है. नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है.
हालांकि, झमाडा के अधिकारी व कर्मी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. पानी में डूबे फुटबॉल को दुरूस्त करने में लगे हैं. पंप तक भी पानी पहुंच गया है.
झरिया शहर व इसके आसपास इलाकों में शुक्रवार को आंशिक जलापूर्ति होने से लोग परेशान रहे. झमाडा के कर्मियों ने बताया कि दामोदर नदी का जल स्तर 450 से 452 आरएल ही होना चाहिए.
तभी यहां के फिल्टर प्लांट में जल भंडारण कर सुचारू रूप से झरिया व इसके आसपास क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा सकती है. तीन दिनों से रह रहकर हो रही बारिश से नदी का जल स्तर शुक्रवार को 460 आरएल हो गया.