रांची: जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के अध्यक्ष एवं प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार डालसा सचिव अभिषेक कुमार के आदेश पर डालसा टीम ने रातू प्रखंड के डायट क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में सिकन्दर मुंडा, सुमन देवी, ममता कुमारी तथा पुष्पलता देवी एवं दिलीप उरांव शामिल रहे.
रातू प्रखंड के डायट क्वॉरेंटाइन सेंटर में चेन्नई, गुजरात, यूपी, हरियाणा से आए प्रवासी श्रमिक को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन के तरफ से इन सभी प्रवासी श्रमिकों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है, लेकिन यहां साबुन, मास्क, सैनिटाइजर जैसी चीजों की कमी है, जो प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. पीएलवी ममता कुमारी, सुमन देवी एवं सिकंदर मुंडा ने झालसा योजना श्रमवे वदंते के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.
पढ़ें:लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब
रांची: डालसा पीएलवी ने रातू प्रखंड के डायट क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के अध्यक्ष एवं प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार डालसा सचिव अभिषेक कुमार के आदेश पर डालसा टीम ने रातू प्रखंड के डायट क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
डालसा पीएलवी ने रातू प्रखण्ड के डायट क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
श्रमवे वदंते योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों का पंजीयन बनाने का तरीका बताया और इससे मिलने वाले सरकारी लाभ के बारे में भी विस्तृत जारकारी भी दी. साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर पीएलवी एवं डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त करने की बता कही.
TAGGED:
ratu block quarantine center