झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: गेंद नावाडीह गांव में डकैतों का धावा, विरोध पर की बुजुर्ग की हत्या - धनबाद में डकैतों ने की बुजुर्ग की हत्या

धनबाद जिले के गेंद नावाडीह गांव के एक घर में घुसे डकैतों ने नगदी, गहने समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति लूट ले गए. इस दौरान वारदात का विरोध करने पर डकैतों ने धारदार हथियार से वार कर घर के मालिक बुजुर्ग की हत्या कर दी.

Dacoits murdered old man in  gend nawadih village
धनबाद में डकैतों ने की बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Sep 5, 2020, 12:58 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शुक्रवार देर रात डकैतों ने एक घर में डकैती की. इस दौरान वारदात का विरोध करने पर घर के मालिक बिजय महतो की धारदार हथियार से हत्या कर डाली. डकैत अपने साथ नगदी, ज्वैलरी समेत एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ले गए. नए एसएसपी के धनबाद में पदभार ग्रहण करने के कुछ समय बाद ही इस दुस्साहसिक वारदात के आरोपियों को सीखचों के पीछे भेजना पुलिस की असली चुनौती होगी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं-धनबाद: भूख से मौत पर शुरू हुई राजनीति, मुआवजे की मांग को लेकर BJP ने निकाला कैंडल मार्च


स्थानीय लोगों में खौफ
डकैत कितने की संख्या में आए थे, कितने हथियार थे. कैसे घर के अंदर घुसे फिलहाल यह जांच का विषय है, क्योंकि घर में 60 वर्षीय बिजय महतो अकेले रह रहे थे. परिवार के लोग पुराने घर में रहते थे. परिजन सुबह बुजुर्ग को जगाने आए तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. डकैती की घटना धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के गेंद नावाडीह गांव की है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी खौफ देखा जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details