झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: रेल टिकट कालाबाजारी में साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, कई टिकट बरामद - धनबाद में रेलवे टिकट कालाबाजारी

धनबाद में आरपीएफ की टीम ने एक साइबर कैफे में छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके से 85 रेल टिकट बरामद किए हैं, जिसकी कीमत लगभग 68 हजार रुपए बताई जा रही है.

Cybercafe operator arrested in Dhanbad
धनबाद में साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2020, 12:07 PM IST

धनबाद: रेल टिकट की कालाबाजारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर कैफे संचालक हो या फिर छोटे-मोटे दुकानदार रेल टिकटों की कालाबाजारी करने में जुटे हैं.

इसी क्रम में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान हजारों रुपए के टिकट भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि आसनसोल रेल मंडल के जरिए गठित आरपीएफ की स्पेशल टीम ने कुमारधुबी के कालीमंडा के संजय नगर के एक साइबर कैफे में छापेमारी की और धर्मेंद्र कुमार साव नाम के कैफे संचालक को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ः चुटूपालू घाटी में भीषण हादसा, 3 की मौत

बताया जा रहा है कि संचालक के पास से करीब 85 रेल टिकट आरपीएफ की टीम ने बरामद किए हैं. जिसकी कीमत करीब 68 हजार रुपए बताई जा रही है. आरपीएफ ने कैफे संचालक के कंप्यूटर और सीपीयू को जब्त कर लिया है, साथ ही कैफे संचालक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details