धनबाद: जिले में साइबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बता दें कि साइबर अपराधियों ने कॉपरेटिव बैंक के चालू खाते से करोड़ों रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है. वहीं, सिस्टम को हैक कर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
धनबाद कॉपरेटिव बैंक के चालू खाते से साइबर अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपए पर हाथ साफ किया है. बैंक मोड़ के एक्सिस बैंक में कॉपरेटिव बैंक का अकाउंट है. वहीं, अपराधियों ने एक्सिस बैंक के सिस्टम को हैक कर देश के 19 अकाउंट में राशि को ट्रांसफर किया है. कॉपरेटिव बैंक के सीटीओ रमन श्रीवास्तव के जरिए साइबर थाना में मामले की शिकायत की गई है. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
सीटीओ ने अपने लिखित शिकायत में कहा कि 29 और 30 मई को आरटीजीएस के माध्यम से कॉपरेटिव बैंक के चालू अकाउंट से रुपयों का ट्रांसफर किया गया है. 4 लाख 45 हजार से 10 लाख तक एक बार में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. कॉपरेटिव बैंक को मामले की जानकारी होने के बाद एक्सिस बैंक के प्रबंधक को जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक लोगों के अकाउंट में आरटीजीएस करता है. जिसकी कॉपरेटिव बैंक ऑनलाइन एंट्री करता है. 30 मई को जो फर्जी आरटीजीएस की गई जिसकी एंट्री कॉपरेटिव बैंक की ओर से नहीं की गई थी. इसके साथ ही इसके भुगतान के लिए भी एक्सिस बैंक को अधिकृत नहीं किया गया था. वहीं, ऐक्सिस बैंक का कहना है भुगतान, एंट्री के आधार पर ही किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैन्युयल भुगतान की प्रक्रिया है ही नहीं.
धनबाद में साइबर अपराधियों ने बैंक से उड़ाए करोड़ों रुपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में साइबर अपराधियों ने कॉपरेटिव बैंक के चालू खाते से लूटे करोड़ों रुपए
धनबाद में साइबर अपराधियों ने करोड़ों रुपए पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक्सिस बैंक के सिस्टम को हैक कर देश के 19 अकाउंट में राशि को ट्रांसफर किया है.
धनबाद में साइबर अपराधियों बैंक से लूटे करोड़ों रुपए
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1028, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
वहीं, जांच के क्रम में यह मालूम हुआ है कि साइबर अपराधियों ने जिस अकाउंट में रुपए का ट्रांसफर किया है. उसमें से नकदी के साथ-साथ नेट बैंकिंग के माध्यम से छोटे-छोटे किस्तों में अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.