धनबाद: जिले में साइबर अपराधियों ने रविवार को रजनी देवी अग्रवाल नाम की महिला के अकाउंट से लगभग 53 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित महिला ने साइबर थाना में मामले की लिखित शिकायत की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम
यूपीआई पिन की जानकारी मांगी
पीड़ित महिला रजनी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उन्हें कॉल कर फोन-पे कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए यूपीआई पिन की जानकारी मांगी. लेकिन महिला की ओर से किसी तरह की सूचना नहीं दी गई. इसके बावजूद थोड़ी देर में उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से 53 हजार रुपये की निकासी कर ली गई, जिसका संपूर्ण विवरण उन्होंने साइबर थाना को उपलब्ध कराया है.