धनबाद: जिले में झरिया बाजार के सब्जी पट्टी स्थित खुशी स्वीट्स एवं नमकीन भंडार में लोगों ने जमकर हंगामा किया. झरिया के ही रहनेवाले निर्मल साव ने दुकानदार पर आरोप लगाया है कि उसने शनिवार रात उसके दुकान से रसगुल्ला लिया था, जिसे खाने के बाद उनके बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं.
रसगुल्ला खाने से बच्चे बीमार, दुकानदार और ग्राहक में धक्का मुक्की
धनबाद में झरिया बाजार के खुशी स्वीट्स एवं नमकीन भंडार पर एक युवक ने खराब मिठाई देने का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि दुकान से रसगुल्ला लेकर गए थे, जिसे खाने के बाद बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इस मामले को लेकर दोनों में धक्का मुक्की भी हुई.
दुकानदार और ग्राहक में धक्का मुक्की
वहीं दुकानदार मिथिलेश यादव ने कहा कि रसगुल्ला में थोड़ा खट्टापन आ गया था, कुछ बचा हुआ रसगुल्ला वह लेकर आए, जिसे फिर से बदलकर दूसरा देने की बात कही, लेकिन वह पैसे की मांग करने लगा, जिसके बाद बात बढ़ गई.