धनबाद: कोयलांचल में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिले के कुमारधुबी इलाके और डीएस कॉलोनी इलाके में कर्फ्यू लगायी गयी थी. इन इलाकों में अब कोई पॉजिटिव मरीज नहीं पाए जाने के बाद इन इलाकों से पूरी तरीके से कर्फ्यू हटा दी गयी है, हालांकि निषेधाज्ञा जारी रहेगी.
गौरतलब है कि कुमारधुबी इलाके में पहला कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाया गया था. जिसके बाद 3 किलोमीटर की परिधि तक कर्फ्यू लगा दी गयी थी. वहीं, दूसरा कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र के डीएस कॉलोनी अजंता पाड़ा में पाया गया था. जिसके कारण इन इलाकों में कर्फ्यू लगायी गयी थी. वहीं, 28 दिनों के बाद इन इलाकों से दूसरा कोरोना मरीज नहीं पाए जाने के बाद कुमारधुबी इलाके से 2 दिन पहले ही कर्फ्यू हटा ली गयी थी, साथ ही डीएस कॉलोनी इलाके से भी सुबह 6 बजे कर्फ्यू हटा दी गयी है.