झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

International Yoga Day: धनबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, डांस और मार्शल आर्ट को मिलाकर किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर धनबाद में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान सरायकेला से आए हुए कलाकारों ने नटवा नृत्य और मार्शल आर्ट को मिलाकर योग किया.

cultural-program-organized-on-international-yoga-day-in-dhanbad
योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Jun 21, 2021, 5:16 PM IST

धनबादः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर भारत सरकार की ओर से 75 जगह पर योग दिवस (Yoga Day) का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें झारखंड के धनबाद को भी चिन्हित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क (Birsa Munda Park) के सामने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह कार्यक्रम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वधान में भारतीय लोक कल्याण संस्थान, जिला प्रशासन धनबाद और क्रीड़ा भारती, युगल इंदु विकास केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें-International Yoga Day: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन ने किया योग, लोगों से दिनचर्या में शामिल करने की अपील

संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ योगाभ्यास
आयोजित कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया था. पहला कार्यक्रम 7:45 से आयोजित किया गया. जिसमें संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कई तरह के योगाभ्यास करवाया गया. साथ ही दूसरे कार्यक्रम में सरायकेला से आए हुए कलाकारों ने नटवा नृत्य और मार्शल आर्ट को मिलाकर योग किया. इसके साथ ही शिव तांडव और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और संस्कृतिमय हो गया.

देखें पूरी खबर


40 प्रतिभागी ने लिया हिस्सा
योग संघ के संयोजक चंदन सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति मंत्रालय (Indian Ministry of Culture) और लोक कल्याण संस्थान (Public Welfare Institute) के तत्वाधान में धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क (Birsa Munda Park) के सामने विश्व योग दिवस (International Yoga Day) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें धनबाद जिला प्रशासन, क्रीड़ा भारती, युगल इंदु विकास केंद्र का काफी सहयोग रहा.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में 3 योग प्रशिक्षक अरविंद कुमार, आरती शर्मा, कविता कुमारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में 40 प्रतिभागी ने भाग लिया, जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए योगाभ्यास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details