झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में महिला का बैग लेकर बदमाश फरार, पर्स में थे 45 हजार रुपए - धनबाद में अपराध

धनबाद में कुछ बदमाश एक महिला का बैग लेकर फरार हो गए. पर्स में 45 हजार रुपए के अलावा कई महत्वपूर्ण कागजात थे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Woman's purse stolen in Dhanbad
धनबाद में महिला का पर्स चोरी

By

Published : Apr 17, 2021, 11:01 PM IST

धनबाद:जिले के राजगंज में लाठाटांड निवासी संध्या देवी का करीब 45 हजार रुपए से भरा बैग बदमाशों ने गायब कर दिया. महिला बैंक से पैसा निकालकर रिश्तेदार को देने जा रही थी. कतरास रोड स्थित तृप्ति होटल के पास बदमाशों ने चकमा देकर महिला का बैग पार कर लिया.

पुलिस का कहना है कि इस बात की आशंका है कि बदमाश बैंक से ही महिला के पीछे लगे थे. इस बात की जांच की जा रही है कि जिस वक्त महिला बैंक से पैसा निकाल रही थी उस वक्त वहां कौन-कौन था. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. महिला में रुपए के अलावा कई अन्य महत्पूर्ण कागजात थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details