झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Theft In Dhanbad: बीसीसीएल के बिजली सब स्टेशन में चोरी, इलाके में अंधेरा, लोगों में आक्रोश

धनबाद के केशलपुर कोलियरी के बिजली सब स्टेशन में चोरों ने ट्रांसफार्मर तोड़कर महंगे क्वायल की चोरी कर ली. घटना के बाद से ही इलाके में बिजली में नहीं है. बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू नहीं किए जाने पर मोदीडीह परियोजना का काम बाधित करने की बात कही. स्थानीय लोगों को कहना है कि बीसीसीएल की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई.

dhanbad news
bccl dhanbad

By

Published : Apr 6, 2022, 1:17 PM IST

धनबाद: जिले के केशलपुर कोलियरी के बिजली सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर से महंगे क्वॉयल की चोरी कर ली गई है. घटना रामकनाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीसीसीएल एरिया चार की है. घटना के बाद से ही इलाके में बिजली नहीं है. जिससे स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विधुत सब स्टेशन में बीसीसीएल द्वारा ट्रांसफार्मर की रखवाली करने के लिए मात्र एक कर्मी को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. वह भी अपने कार्यस्थल में नहीं रहता है. जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया और ट्रांसफार्मर खोलकर क्वॉयल चुरा ले गए.

इसे भी पढ़ें:BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव, लोगों में दहशत

जानकारी के आनुसार बुधवार की अहले सुबह 2 से 3 बजे अपराधी बिजली सब स्टेशन पहुंचे थे. सब स्टेशन की दीवार तोड़ी और ट्रांसफार्मर को खोलकर महंगे क्वॉयल को चुरा ले गए. वहीं घटना को लेकर स्थानीय अमलेश सिंह ने बताया कि यह बीसीसीएल की लापरवाही है. कई बार यहां चोरी और लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं की जाती है. सीआईएसएफ की तैनाती नहीं रहती.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू नहीं किए जाने पर मोदीडीह परियोजना का काम बाधित करने की बात कही. वहीं बीसीसीएल स्थानीय प्रबंधक एस महतो ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली है. ड्यूटी कर रहे कर्मी की लापरवाही से यह चोरी की घटना हुई है. ड्यूटी में तैनात कर्मी पर विभागीय कार्यवाई की जाएगी और बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details