धनबाद, निरसा: मैथन ओपी क्षेत्र के कालीपहाड़ी के पास 9 युवकों ने खुद को रिकवरी एजेंट बताया और एक बच्चे के साथ मारपीट की और उसकी बाइक छीन ली (Criminals Snatched Bike From Child). पश्चिम बंगाल के रामनगर का रहने वाला तमोजीत घोष बुधवार को अपने दोस्त आर्यन पान के साथ मैथन डैम घूमने आया था, वह डैम के पास अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहा इसी दौरान नौ युवक वहां पहुंचे और खुद को गाड़ी फाइनेंस एजेंट बताते हुए बाइक छीन ली.
ये भी पढ़ें:राजद नेत्री के घर पर बम से हमला, की गई हवाई फायरिंग, दहशत में परिवार
तमोजीत घोष ने बताया कि खुद को फाइनेंस एजेंट बताने वाले लोगों ने पहले उससे बाइक का पेपर मांगा, जिससे वह घबरा गया और उसने अपने पिता से उनकी बात करवाई. लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और बाइक थाना ले जाने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने तमोजीत को बाइक पर बैठाया और पहले तो इधर उधर घुमाया और फिर सुनसान जगह पर उसकी पिटाई की और बाइक लेकर फरार हो गए.
जब बदमाश उसकी बाइक लेकर फरार हो गए तो वह रोता हुआ अपने घर पहुंचा और घरवालों को पूरी बात बताई. जिसके बाद बच्चे के पिता आनन-फानन में मैथन ओपी पहुंचे मामले की सूचना मैथन पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मैथन डैम स्थित कालीपहाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन सभी शातिर वहां से चंपत हो चुके थे. भुक्तभोगी ने मैथन ओपी में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
बच्चे के पिता उत्तम घोष ने बताया कि उन्होंने काले रंग की बाइक जिसका नंबर WB 38 AM 9371 है नगद भुगतान कर खरीदा था. उन्होंने बाइक छीनने का वीडियो भी दिखाया है. पुलिस वीडियो के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
पिछले कुछ दिनों में मैथन ओपी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है. महज 10 दिन पहले मैथन ओपी क्षेत्र के एक विवाह समारोह के दौरान निरसा सिंदरी मोड़ निवासी गोराई की बाइक चोरी हुई थी. महज एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है.