धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देवली में हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. युवक का नाम आरिफ रजा बताया जा रहा है. गोली लगने के बाद आनन फानन में आरिफ को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे कुछ अपराधी वाहन से डीजल चुरा रहे थे. इस दौरान आरिफ घर से बाहर निकलकर टॉयलेट के लिए जा रहा था और उसकी नजर वाहन से डीजल की चोरी कर रहे अपराधियों पर पड़ी. जिसके बाद आरिफ ने शोर मचाया. आरिफ को शोर मचाता देख अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें वे घायल हो गया. इस मामले में डीएसपी अमर पांडेय जांच कर रहे हैं. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है.
ये भी पढ़ें:Black Saturday For Dhanbad: बेटी को बचाने के लिए मां ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की डूबने से मौत
अस्पताल में इलाज करा रहे आरिफ ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और गोविंदपुर की देवली में उसकी टायर की दुकान है. यहां वह अपने मामा के आवास के में रहता है. आरिफ ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे वह टॉयलेट के लिए लिए घर से बाहर जाने लगा तो उसने देखा कि टायर दुकान पर लगी वाहन के पास पांच से छह लोग इक्ट्ठा हैं. दूर से कुछ समझ नही आया तो वह थोड़ा और आगे बढ़कर नजदीक से देखने चला गया कि आखिर माजरा क्या है. जब वह थोड़ा नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि वहां मौजूद लोग वाहन से डीजल की चोरी कर रहे हैं.
माजरा समझते ही आरिफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. अपराधियों ने उसपर करीब दो राउंड फायरिंग की. इसमें एक गोली उसे लगी जिससे वे घायल हो गए. वहीं शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और उन्होंने ने ही उसे SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया.
इधर, घटना कि जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अमर पांडेय SNMMCH अस्पताल पहुंचे. डीएसपी ने घायल आरिफ रजा से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. डीएसपी ने कहा कि डीजल चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्तार में होंगे.