धनबाद: भारत की कोयला राजधानी धनबाद में अपराधियों का तांडव कम नहीं हो रहा है. अपराधियों ने एक बार फिर से एक कारोबारी कृष्णा मंडल को निशाना बनाया है. व्यवसायी के ऊपर फायरिंग की गई है, जिससे वह घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमघाटा में जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल को ऊपर अपराधियों ने फायरिंग की है. बाइक सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा मंडल गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़ा नावाटांड़ के रहने वाले हैं और जमीन कारोबार के साथ ही हार्डवेयर की दुकान भी चलाते हैं, जिसमें सीमेंट छड़ सहित अन्य समानों की बिक्री करते हैं.
कृष्णा मंडल बुधवार को आमाघाटा स्थित अपने हार्डवेयर दुकान में बैठे थे. इसी दौरान नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उनके ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर उनके साथी कृष्णा हांसदा भागते हुए मौके पर पहुंचे. इस दौरान अपराधियों के द्वारा उसके ऊपर भी फायरिंग की गई. गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गए. हमले के बाद बाइक पर सवार होकर अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद कृष्णा मंडल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अमर पांडे पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे उनके द्वारा मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. घटना को लेकर डीएसपी हेड क्वार्टर वन अमर पांडे ने कहा कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल को गोली लगी है. फिलहाल उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना घटी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.