धनबाद:जिले में आरएसएस कार्यकर्ता सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सामने से छह गोली मारी गई है. घटना मंगलवार (11 जुलाई) देर रात की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
RSS worker shot dead: धनबाद में आरएसएस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, मुखबिरी से नाराज थे अपराधी - धनबाद में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या
धनबाद में अपराधियों ने आरएसएस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने ताबड़तोड़ छह गोली मारकर शंकर प्रसाद की हत्या की.
टुंडी में ग्राम रक्षा दल के रूप में कार्यरत:जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के दूमा गांव के रहने वाले आरएसएस कार्यकर्ता सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य शंकर प्रसाद की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने उन्हें सामने से छह गोली मारी है. बताया जा रहा है कि टुंडी के शहरपुरा में वह ग्राम रक्षा दल के रूप में कार्य करते थे. घटना की रात भी वह अपने घर से शहरपुरा के लिए निकले थे. इस दौरान दूमा कब्रिस्तान के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. सुबह होने के बाद उनके लोगों को घटना की जानकारी हुई.
पुलिस मुखबिरी में हुई शंकर की हत्या:शंकर के भतीजे ने बताया कि वह समाजसेवी थे. उनका लोगों के साथ बहुत अच्छा संबंध था. सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे थे. पिछले तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे. वह धनबाद जिला वनवासी कल्याण केंद्र के जिला कार्य प्रमुख भी थे. मृतक के भतीजे ने बताया कि पुलिस के सहयोग करने के कारण वह कुछ लोगों के आंखों की किरकिरी बन चुके थे. पुलिस को वह लगातार सूचनाएं भी दिया करते थे.
कहा शूटरों को बुलवाकर की गई हत्या:भतीजे का कहना है कि शूटरों को बुलवाकर उनकी हत्या करवाई गई है. उन्होंने दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों ने कहा कि पुलिस अगर मामले में शिथिलता बरतती है तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे.