धनबाद: जिले के ईसीएल मुग्मा क्षेत्र के हरियाजाम कोलियरी के कुहका स्थित भीटी पंप में बीती रात कई अपराधियों ने धावा बोल दिया और करीब 50 फीट केबल लूट कर फरार हो गया. वीटी पंप में तैनात ईसीएल के दो सुरक्षाकर्मी और तीन पंप ऑपरेटर को बंधक बनाकर चोरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद कमरे में बंद सभी ईसीएल कर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह घटना की सूचना ईसीएल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और ईसीएल सिक्योरिटी को दी, जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और बंधक ईसीएल कर्मियों को मुक्त किया.
मामले की सूचना निरसा थाना को दी गई, जिसके बाद निरसा थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए लोगों से घटना की जानकारी ली. ईसीएल कर्मियों ने बताया कि निरसा पुलिस की गश्ती दल ने उनसे मारपीट की और उन्हीं को डांट फटकार लगाते हुए रात को ही थाने ले गई, जिसके बाद सभी मजदूर आक्रोशित होकर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में निरसा थाना पहुंचकर हंगामा किया. हंगामे के बाद निरसा के एसडीपीओ विजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि पूरे मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.